पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पेयजल उपलब्धता, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 उन्होंने कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए कि खरीफ फसल बीमा योजना 2023 के तहत उड़द फसल खराबे के बीमा क्लेम के शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए बीमा कंपनी से समन्वय करें । 

उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो। इसके अलावा कृषि कनेक्शन जारी करने के कार्य में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतें और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमानुसार कनेक्शन जारी करने की कार्यवाही की जावे। साथ ही गोलपुरा क्षेत्र में कार्यो के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने जिले में पेयजल प्रबंधों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आमजन को निर्बाध पेयजल आपूर्ति मुहैया करवाई जावे। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य में प्रगति के लिए निर्देश दिए। साथ जल जीवन मिशन कार्य के लिए आवश्यक भूमि आवंटन के प्रस्ताव भिजवावे। 

 उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु पूर्व से ही टूटी हुई सड़कों एवं पुलिया की मरम्मते की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सा संस्थानों में इलाज की बेहतर सुविधा मिले। साथ ही भूमि आवंटन की सूची उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए।