अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम -2024 का आयोजन सीएडी ग्राउंट में 16 नवम्बर हो आयोजित होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरो पर चल रही है। वैश्य समाज का यह अन्नकूट देश में अपनी अलग पहचान रखता है और लोग देशभर से यहां आते हैं और एकता का परिचय देते हैं। अन्नकूट महोत्सव के मुख्य संयोजक प्रकाश चंद गुप्ता व अध्यक्ष दिनेश विजय ने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा की ओर से आयोजित किए जा रहे अन्नकूट महोत्सव व महासंगम को लेकर वैश्य समाज के सभी घटकों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। घर-घर सम्पर्क किया जा रहा है और हर तबके को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिला समन्वयक मुकेश विजय व संभागीय अध्यक्ष आर के राजवंशी ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव को कोटा संभाग के सभी जिलों में सम्पर्क कर आमंत्रित किया जा रहा है। जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता एवं जगदीश चुनेवाला ने बताया कि इस महाकुंभ में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा जिसमें आईएएस, आईपीएस, आरएएस सहित अपने क्षेत्र में महारथ व अर्हता प्राप्त करने वाले सम्मानित होंगे। इसके साथ ही समाज के 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों को भी सम्मानित किया जाएगा।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
- आज घर घर महिलाए बाँटेंगी पीले चावल
महिला जिलाध्यक्ष रजनी गुप्ता व अंजू गोयल ने बैठक आयोजित कर समितिया गठित की , जिसने आतिथ्य सम्मान , मंच व्यवस्था , भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारियों सोपी । संभाग प्रभारी गायत्री मित्तल व संरक्षक पुष्पांजलि विजय ने बताया कि रोटी व्यवहार के साथ साथ बेटी व्यवहार की पहल को भी अब घर घर परंपरा बनाये जानी की बात पर बल दिया जा रहा है । इसके लिए महिलाओ की विशेष टीम समाज में अविवाहित बेटी बेटो को सुयोग्य मेच उपलब्ध करवाकर रिश्ते मज़बूत करने का कार्य अन्नकूट के साथ ही प्रारंभ करेंगी । इस अवसर पर भावना विजय , पुष्पांजलि विजय , अनीता गुप्ता , प्रियंका विजयवर्गीय, निधि गुप्ता , कुसुम विजय , रेखा गुप्ता , हेमलता अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, नीरू गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थी । इस अवसर पर सभी का सम्मान किया गया ।
- आज युवती सोपेंगी जिम्मेदारियों
युवती महामंत्री महिमा बंसल व प्रियंका विजय ने बताया कि महिलाएं के साथ साथ वैश्य समाज की बेटिया युवतियां भी अपने स्तर पर तैयारियां कर रही है। इस बैठक में बेटीयों की जिम्मेदारियां भी तय की जाएंगी। राजस्थान में वैश्य समाज की बड़ी संख्या है ऐसे में अलग-अलग जिलों में संपर्क कर लोगों को अन्नकूट से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है। युवती अध्यक्ष महिमा बंसल ने बताया कि युवतियों की भी एक टीम एक ड्रेस कोड में नजर आएंगी जो सेवा का पर्याय बनेगी। इस दौरान समाज कई संकल्प भी लेगा और सेवा के क्षेत्र में आगे बढेगा वहीं कुरीतियों को पीछे छोडा जाएगा।