कोटा. सांगोद नगर से होकर गुजरने वाली उजाड़ नदी में पानी की आवक हुई है। इससे नदी का कचरा और गंदा पानी भी बह गया है। नदी में गंदा पानी और कचरा होने के कारण लोगों ने स्नान व अन्य गतिविधियां बंद कर दी थी, इससे नदी के स्नान घाटों पर सन्नाटा रहता था। गंदा पानी बदबू मरने से पालिका प्रशासन भी अलर्ट हो गया था तथा नदी के आस-पास कचरा डालने को लेकर सख्ती कर दी थी। पिछले दिनो अचानक उजाड़ नदी में दो से तीन फीट पानी का प्रवाह हुआ है। इससे कचरायुक्त पानी बह निकला है। उजाड़ नदी में पानी की आवक के बाद यहां लोगों की चहल-पहल भी दिखाई दी।