जयपुर। जयपुर के जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने देर रात 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 17 लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं। ये सभी जुआरी मालवीय नगर सेक्टर 11 में निर्माणाधीन बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर जुआ खेल रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना पर एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनियां, सीआई जवाहर सर्किल विनोद सांखला अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सभी जुआरियों को डिटेन कर थाने लेकर आए।
सीआई जवाहर सर्किल विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से रात साढ़े 11 बजे जानकारी मिली थी। इस पर टीम को तैयार कर रेड मारी गई। जवाहर सर्किल थाने की पुलिस के साथ-साथ एसीपी मालवीय नगर की टीम मौजूद थी। 15 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने पूरी बिल्डिंग में सर्च अभियान चलाया। सर्च के दौरान पांचवीं मंजिल पर 32 लोग जुआ खेलते हुए मिले। सभी को जवाहर सर्किल थाने लाया गया।
17 लाख रुपए जब्त किए गए
पुलिस ने मौके पर मिले 17 लाख रुपए जप्त किए है। जो 500 और 100 रूपये के नोटों की गड्डियों में थे। इनसे जुआ खेला जा रहा था। कार्रवाई के बाद पुलिस ने 17 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं।
मुकदमा दर्ज कर छोड़ा
सीआई जवाहर सर्किल विनोद सांखला ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। यह एक जमानती अपराध है। इसलिए थाने से ही इन लोगों को रिहा कर दिया गया।
ये जुआरी हुए गिरफ्तार
प्ुलिस ने सुधीर कुमार (55) पुत्र उत्तमचंद जैन निवासी ए 306 रमा हरिटेज सेंट्रल स्पाइन विद्याधर नगर जयपुर, भरत खत्री (36) पुत्र ईश्वरदास खत्री निवासी धौलाई कृष्णासागर फ्लैट नं. जी 1 प्लॉट नं. 2 जयपुर, मुकेश कुमार (44) पुत्र घनश्यामदास सिंधी निवासी डी 388 विद्याधर नगर जयपुर, हरिमोहन बैरवा (43) पुत्र रामहेत बैरवा निवासी थाना कोलवा गादरवाडा गुजरान दौसा, सतीश कुमार (34) पुत्र प्रभूदयाल बैरवा निवासी कोलवा स्थित गांव गादरवाडा गुजरान दौसा, युनूस खान (33) पुत्र रियानुदीन निवासी शास्त्रीनगर स्थित लोक नायक व्यास कॉलोनी नाहरी का नाका जयपुर, गुलाम कुरैशी (29) पुत्र रमजान कुरैशी निवासी रमजान मारूति नगर पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार सुरेश झाबलू (38) पुत्र तुलसीराम निवासी 64/376 सांगानेर, प्रतानगर जयपुर, लुणकरण (52) पुत्र बिरदी चन्द निवासी निकी मुदडा की गली, डिडवाना जिला नागौर, कल्लू कुरैशी (49) पुत्र जीमल अहमद निवासी प्लाट नं. जी 94 अमरनाथ की बगीची आदर्शनगर जयपुर, पंकज रामानी (44) पुत्र इन्द्रकुमार रामानी निवासी 758 सिंधी कॉलोनी, थाना जवाहर नगर जयपुर, अमराराम (31) पुत्र पेमाराम निवासी खियाला थाना जायल जिला नागौर, जितेन्द्र कुमार (53) पुत्र किशनचन्द निवासी प्लाट नं. 4 जनता कॉलोनी घाटगेट जयपुर, प्रकाश कुमार सैनी (40) पुत्र रामूलाल सैनी निवासी 297 घाटी वालो की ढाणी, जयसिहपुरा खोर जिला जयपुर, गुलाम रियाज अहमद (45) पुत्र अब्दुल अहमद निवासी 782 रोडमोची की गली बगरूवालो का रास्ता, चांदपोल बाजार जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है।
वहीं, अजमद हुसैन (59) पुत्र मो. इस्माइल निवासी म.नं. 115 सुदामापुरी नाहरी का नाका जयपुर, रितेश खिंची (30) पुत्र स्व. श्री कैलाश चंद खिंची निवासी उनियारों का रास्ता म. नं. 2908 नाहरगढ़ थाना स्थित चांदपोल बाजार जयपुर, रिंकू किशनानी (28) पुत्र ज्ञानचंद निवासी प्लाट न. 266/40 प्रतापनगर, सेक्टर 26, पुलिस थाना प्रतापनगर, जिला जयपुर, बालमुकंद (18) पुत्र धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज निवासी 10 फिल्म कॉलोनी चौड़ा रास्ता, जयपुर, हाल मुकाम म.नं. 72 जयसिंहपुरा खोर जयपुर, नवीन खण्डेलवाल (45) पुत्र स्व. गिर्राज प्रसाद खण्डेलवाल निवासी म. नं. 4520 केजीबी का रास्ता, जौहरी बाजार, थाना माणक चौक, जयपुर, नौसाद कुरैशी (47) पुत्र हाजी ईस्माईल निवासी म.नं. 1/86 आजाद नगर, पुलिस थाना, ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
सुरेश सेवानी (29) पुत्र राधाकिशन निवासी प्लॉट नं. 42/67/3 वरुण पथ, थाना मानसरोवर जयपुर, आलोक विजय (45) पुत्र स्व. रामकिशोर विजय निवासी प्लॉट नं. 26/27/28 गणेश विहार मालवीय नगर, वार्ड नं. 35 जयपुर, जावेद कुरैशी (38) पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी म.नं. 1/67 आजाद नगर, थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर, अशोक कुमार (52) पुत्र मंगाराम निवासी म.नं. 12/211 मालवीय नगर, गिरधर अस्पताल के पास, थाना जवाहर सर्किल जयपुर, अब्दुल अजीज (28) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी वार्ड नं. 18 नकास गेट, थाना सिटी कोतलवाली नागौर, गोपाल विश्नोई (30) पुत्र भंवरलाल जाति विश्नोई निवासी गांव हाथीनाडा हढीपारान, थाना नागौर कोतवाली नागौर, मो. महराज (41) पुत्र इकराम अहमद निवाली धन्नादास की बगीची, कारागृह के पीछे, थाना आदर्श नगर जयपुर, प्रहलाद बौराना (40) पुत्र राजाराम बौरजा निवासी वार्ड नं. 21, थाना सिटी कोतवाली जिला नागौर, सिराज खान (40) पुत्र अजूल खान निवासी वार्ड नं. 22, शिव बस्ती बलदेव नगर, थाना देवनगर जोधपुर, मो. असलम (42) पुत्र मो रशीद निवासी मकान नं. 2221, घाटगेट छप्पर बन्दो का रास्ता, थाना रामगंज जिला जयपुर, धर्मसिंह मीना (53) पुत्र रामस्वरूप मीना निवासी गांव तोदपुरा, तहसील हिण्डौन, जिला करौली को गिरफ्तार किया है।