पवन  कुमार पुत्र श्री जगदीश गुप्ता उम्र 30 साल निवासी कुआं वाली गली न्यू कॉलोनी जिला बून्दी ने उपस्थित थाना होकर बताया कि मैं मेरे चाचा के लडके के प्रोग्राम मे शामिल होन के लिये कापरेन आया था, चाचा के घर से मेरे बच्चा चिराग उम्र 3 साल 6 माह खेलता हुआ इधर उधर चला गया जिसकी काफी तलाश की लेकिन नही मिल रहा। इस पर मन थानाधिकारी कमल सिंह उप.नि. द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये व उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में अवगत करवाते हुये गुमशुदा नावालिग बच्चे की तलाश कस्बा कापरेन व इलाका थाना में की गई, गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा व सोशल मीडिया पर बच्चे के फोटो को वायरल कर बालक चिराग गुप्ता को तलाश किया जाकर नाबालिग बच्चे चिराग उम्र 3 साल6 माह को कस्बा काप्रेन से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई व संरक्षक  की उपस्थिति मे पूछताछ व तस्दीक करवाकर लापता नाबालिक बालक चिराग को अपनेपिता पवन कुमार के साथ रूकसत किया गया।