दिल्ली के जैतपुर थाने में करणी सेना के प्रमुख सूरजपाल अम्मू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दरअसल गुर्जर नेता अनंत राम गुर्जर ने थाने में शिकायत देकर कहा है कि सूरजपाल अम्मू और कई अन्य नेता गुर्जर समाज के खिलाफ लगातार अपशब्द बोल रहे हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है. 

दरअसल, गुर्जर समाज की एक मीटिंग 19 जून को हुई थी. उस मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि सूरजपाल अम्मू के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया जाए. इसके बाद 20 जून को अनंत राम गुर्जर ने जैतपुर थाने में शिकायत देकर कहा कि सूरजपाल अम्मू गुर्जर समाज के खिलाफ हेट स्पीच बोल रहे हैं और उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

बता दें कि सूरजपाल अम्मू ने पिछले महीने ही बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. वह हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल थे. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इस्तीफा देते हुए पार्टी पर सनसनीखेज आरोप भी लगाए थे. उन्होंने कहा था कि पार्टी में क्षत्रिय समाज का प्रतिनिधित्व कम किया जा रहा है. साल 2014 से क्षत्रिय समाज के कद्दावर नेताओं को पार्टी से दूर किया जा रहा है. अम्मू ने कहा कि गुजरात के पूर्व मंत्री ने क्षत्रिय समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, इसके बावजूद उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है.