बस स्टैंड के अंदर अनावश्यक खड़े वाहन के कारण आज बहुत बड़ा हादसा होते होते बचा, बस स्टैंड के अंदर स्थित स्टैंड का ठेका नहीं होने के कारण 

अनावश्यक रूप से बस स्टैंड के अंदर कोई भी आमजन अपने वाहन बस स्टैंड पर खड़े कर देता है। जिससे बस स्टैंड के अंदर हमेशा एक भय का माहोल बना रहता है।

आज एक बाहरी व्यक्ति का वाहन जो अवैध रूप से बस स्टैंड पर खडा था वह उसे स्टार्ट कर वहा से बाहर ले जा रहा था कि अचानक उसका पैर एक्सीलेटर पर पड गया जिसके कारण वाहन तेज गति से चलने लगा। उस समय स्टैंड पर कई यात्री कोटा जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे। वाहन को तेज गति से आता देख सब एक तरफ हो गये ओर वाहन बस स्टैंड के अंदर स्थित प्याऊ से टकराकर उलट गया, वर्ना आज बहुत बडा दर्दनाक हादसा हो सकता था।

अब रोडवेज प्रशासन को चाहिये कि बस स्टैंड के अंदर किसी बाहरी वहां को खडा नहीं होने दे। अन्यथा आज घटित घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है। इसलिए रोड वेज प्रशासन को बस स्टैंड के अंदर वाहन खड़े करने के लिए जन हित को देखते हुए ठैके की प्रक्रिया शुरू कर देना चाहिए। ताकि रोडवेज प्रशासन को राजस्व की प्राप्ति हो।