लोकसभा चुनाव का परिणाम और नई सरकार के गठन के बाद अब हर किसी की निगाहें बजट पर हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले महीने वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं, जिसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बजट से हर बार की तरह इस बार भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। खासकर मिडिल क्लास को लग रहा है कि इनकम टैक्स के मामले में जिन बदलावों का उन्हें लंबे समय से इंतजार है, सरकार इस बार उनका ऐलान कर सकती हैं। रिपोर्ट में के अनुसार ये भी दावा किया गया है कि केंद्र सरकार की ओर से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई में पेश होने जा रहे पूर्ण बजट में नए टैक्स स्लैब का भी ऐलान कर सकती हैं। नया टैक्स स्लैब भी मिडिल क्लास पर फोकस्ड रहने वाला है। कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि अगर अनुमान और दावे सही साबित हुए तो आने वाला बजट मिडिल क्लास के लिए ऐतिहासिक बदलावों वाला साबित हो सकता है। इस बजट का पूरा फोकस मिडिल क्लास पर ही होगा।वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आगामी बजट में TAX छूट देकर मिडिल क्लास को बड़ी राहत दे सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार आगामी बजट में खपत को बढ़ावा देने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के उपायों पर विचार कर रही है।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |