संगठन में त्याग व तपस्या की मूर्ति रहे सुरेंद्र सिंह भंडारी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जनसंघ के संस्थापक भंडारी की पुण्यतिथि पर आयोजित हुई संगोष्ठी
बूंदी। भाजपा जिला कार्यालय पर शनिवार को भारतीय जन संघ के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा के मुख्यातिथ्य और जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक ओमप्रकाश शर्मा व पूर्व जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी बिलिया रहे। इस दौरान शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी, एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मीणा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव भी मंचासीन रहे ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मीणा ने कहा कि सुरेंद्र सिंह भंडारी भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे। इन्होंने पूरे देश में घूम कर भारतीय जनसंघ के सदस्य बनाए और भारतीय जनसंघ को आगे बढ़ाने में भरपूर योगदान दिया। मीणा ने कहा कि स्वर्गीय भंडारी अधिकतर संगठन को मजबूत करने के लिए जगह-जगह जाकर नए कार्यकर्ताओं का निर्माण करते थे और संगठन के बारे में जानकारी देते थे। भंडारी संगठन में तक त्याग तपस्या की मूर्ति है। हम सभी कार्यकर्ताओं को उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय भंडारी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयल, पूर्व सभापति महावीर मोदी, कार्यक्रम प्रभारी अशोक जैन, दिलीप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता नवल किशोर श्रंगी, जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, भरत शर्मा, शहर महामंत्री मोहन कराड ,महावीर जैन , पार्षद भंवर कंवर, पप्पू सोनी, मानस जैन, ओम प्रकाश जांगिड़, हरिशंकर सैनी, कमलेश रेगर ,चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ बी एन महेश्वरी, प्रेम प्रकाश जांगिड़, रामेश्वर मीणा ,पवन नागर , मनोज गौतम ,नंदलाल सैनी, जमुना शंकर, अनिल जांगिड़, साधना श्रंगी, संतोष कंवर ,भूपेंद्र सहाय सक्सेना सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।