बेंगलुरु। कर्नाटक पुलिस ने यौन अपराधों के आरोपी पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के भाई और जेडी(एस) विधान पार्षद सूरज रेवन्ना से झूठे यौन उत्पीड़न के मामले में जबरन वसूली की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जेडी(एस) के हासन जिले के अरकलागुडु शहर के एक पुरुष कार्यकर्ता ने सूरज रेवन्ना पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
आरोपियों ने पांच करोड़ न देने पर दी थी धमकी
सूरज रेवन्ना के करीबी सहयोगी शिवकुमार ने होलेनरसीपुरा थाने में पीड़ित और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिवकुमार ने शिकायत में कहा है कि पैसे ऐंठने के लिए सूरज रेवन्ना के खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों ने सूरज रेवन्ना को पांच करोड़ रुपये न देने पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराने की धमकी दी थी।पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली) और 584 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि यौन शोषण का शिकार होने का दावा करने वाले व्यक्ति ने सूरज रेवन्ना के जरिये नौकरी लगवाने की मांग करते हुए उनसे संपर्क किया था। उन्होंने सूरज रेवन्ना का फोन नंबर भी उसे दिया।