श्रीनगर | पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग की ताकत को दुनिया मानती है यह ऐसा मजबूत माध्यम है जो अतीत को बोझ को हटाकर वर्तमान में जीना सिखाता है 10वे विश्व योग दिवस पर श्रीनगर में पीएम मोदी ने कहा, योग से समाज में सकारात्मक बदलाव आता हैं आज पूरे कश्मीर में 60 हजार से ज्यादा लोग योग से जुड़े हुए हैं|