नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्ड 08 में जंगली जानवर का हमला, पांच बकरियों की मौत**

कोटा, 22 जून 2024 - नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्ड 08 में स्थित देवनारायण योजना में मध्य रात्रि को जंगली जानवर द्वारा किया गया हमला क्षेत्रवासियों के लिए दुखद और चिंताजनक रहा। इस हमले में पशुपालक देवेंद्र राव की पांच बकरियों की मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुँचे पवन मीणा, उप महापौर, नगर निगम कोटा दक्षिण ने मौके का मुआयना किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पशुपालक देवेंद्र राव को उचित कार्यवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया। इस संदर्भ में पवन मीणा ने डीएफओ अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव को शिकायत दर्ज कराई और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने का निवेदन किया।

देवनारायण योजना पशुपालक विकास समिति के अध्यक्ष किरण लांगड़ी ने इस घटनाक्रम की जानकारी पवन मीणा को दी, जिस पर तत्परता दिखाते हुए वे घटनास्थल पर पहुँचे। समिति के उपाध्यक्ष भागचंद गुर्जर, नारायण कालश, मंगला जी, चेतन यादव, जीवन खटाना, भेरू, नारायण लिडिया के साथ ग्रामवासियों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई और उचित मुआवजे की मांग की।

पवन मीणा ने कहा, "यह घटना बेहद दुखद है और हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें उचित मुआवजा मिले और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।"

किरण लांगड़ी ने कहा की इस घटना ने पूरे क्षेत्र में पशुपालकों के बीच भय और असंतोष की लहर पैदा कर दी है। ग्रामवासी और पशुपालक अब प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान चाहते हैं ताकि उनकी जीविका और सुरक्षा सुनिश्चि

त हो सके।