बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार को भारत दौरे पर पुहंची. हसीना दो दिवसीय भारत यात्रा पर आई है. जहां दोनों देशों के बीच घनिष्ठ रिश्तों को और आगे बढ़ाने पर द्विपक्षीय बैठक आयोजित होगी. इस दौरान कई कई समझौते होंगे. इससे पहले राष्ट्रपति भवन में शेख हसीना को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. और औपचारिक स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने हसीना का स्वागत किया.  पीएम मोदी और हसीना के बीच आज यानि शनिवार को द्विपक्षीय बैठक होगी. बैठक में कई मु्द्दों पर चर्चा की जाएगी. दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई समझौते होंगे. दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर भी बातचीत होने की संभावना है. जो कि काफी अहम माने जा रहे है. मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के अलावा हसीना का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ मुलाकात करेंगी. हसीना का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है. बता दें कि ये बांग्लादेश PM शेख हसीना का इस महीने में दूसरा भारत का दौरा है. इससे पहले हसीना मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत पुहंची थी और अब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक आयोजित होने जा रही है.