श्री राधा कृष्ण मंदिर सुदामा सेवा संस्थान वृद्धाश्रम एवं वात्सल्य धाम (आसरा )पर संस्थान द्वारा श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र, बहन सुभद्रा की से विराजित रथ का स्वागत कर अगवानी की गई इस्कॉन बूंदी श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति सहसंयोजक प्रवक्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र, बहन सुभद्रा के सुसज्जित विमान को ढोल नगाड़ों के साथ लेकर श्री राधा कृष्ण मंदिर सुदामा सेवा संस्थान वृद्धाश्रम एवं वात्सल्य धाम ( आसरा )पहुंचे आरती उतार कर अगवानी की इस मौके पर विधायक ने कहा कि यह सौभाग्य है की संस्थान में श्री जगन्नाथ स्वामी अपने भाई श्री बलभद्र, बहन सुभद्रा के साथ पधारे उन्होंने इस अवसर पर बूंदी शहर में 13 जुलाई शनिवार को निकलने वाली श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए बूंदी के निवासियों को आवाहन किया और कहा की बूंदी का अहोभाग्य है की बूंदी शहर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकल रही है और सभी निवासियों को दर्शन कर पुण्य कमाने का अवसर प्राप्त होगा इस मौके पर सामूहिक संकीर्तन किया भागवत चर्चा हुई तथा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को सफल बनाने की कामना की कृष्ण कृष्ण हरे हरेहरे राम हरे रामराम राम हरे हरे॥ के साथ ही रघुपति राघव राजा राम पतितपावन सीताराम के भजन के अलावा विभिन्न प्रकार के भजन गाकर भगवान को रिझाया और सभी ने संध्या आरती की तथा भगवान को मेवा मिष्ठान का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया एवं सभी को शीतल पेय पिलाया