वर्कशॉप से कार चुराने की वारदात को अंजाम देने वाले सुरक्षा कर्मी,एचएस व शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
वर्कशॉप से कार चुराने की वारदात को अंजाम देने वाले सुरक्षा कर्मी,एचएस व शातिर वाहन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,आरोपी बृजमोहन उर्फ बिगडीया सांगोद के मोईखुर्द गांव का निवासी है,आरोपी सांगोद थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उनके खिलाफ 26 आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज है,आरोपी जिस वर्कशॉप में सुरक्षाकर्मी है उस वर्कशॉप से कार चुराने की वारदात को अंजाम दिया,इस मामले में 14 जून को वर्कशॉप संचालक राजीव भटनागर ने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी,फिलहाल उद्योगनगर थाना पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है l