कोटा. सांगोद-कोटा रोड पर मालबावड़ी स्थल के पास शुक्रवार सुबह सड़क किनारे दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फेल गई। दोनों के शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शवों को लेकर सांगोद अस्पताल पहुंची। यहां परिजनों ने जमीन विवाद में दोनों की हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक अशोक व रविकुमावत आपस में चाचा-भतीजा है। मामले में परिवार के लोगो ने दोनों की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगो के खिलाफ नामजद पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है मर्तक के बेटे कपिल और भाई निरंजन का कहना है की हमारे पुराना जमीन विवाद चल रहा है जिसे लेकर शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे प्रेमचंद कुमावत व नरोतम कुमावत हमारे घर आए और कहा की खेत नाप कर राजीनामा कर लेते है तुम दोनों खेत पर चलो जिस पर मेरे पिता और भाई करीब 9 :30 बजे मोटरसाइकिल लेकर गंगासागर कोटा रोड स्थित खेत पर गये जहा पर पहले से मोजूद प्रेमचंद, नरोतम, मुरारी,ग्यारसीलाल, जसवंत, महेंद्र,भूपेन्द्र,सतेन्द्र,और मुकेश ने हथियारों से हमारे पिता और भाई पर हमला कर दिया और उन्हें पीट पीट कर मार डाला हत्या के बाद दोनों को खेत से बहार लाकर सडक पर पटक कर भाग गये। मामले में सांगोद थानाधिकारी हीरालाल पुनिया ने बताया की सुबह सुचना मिली थी की सांगोद कोटा रोड पर माल बावड़ी के पास सडक किनारे 2 शव पड़े हुए है मोके पर पहुच कर देखा तो 2 शव पड़े हुए थे पास ही एक मोटरसाकिल भी पड़ी हुई थी शवो को सांगोद आस्पताल लेकर आए जहा पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सोप दिया है प्रथम द्रष्टया हत्या का मामला लग रहा है दोनों के शरीर पर काफी चोटों के निशान है, परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपितो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं