जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में वर्षा के दौरान मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपायों एवं प्रबंधों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि वर्षाकाल के दौरान स्नेक बाइटिंग से बचाव के लिए इंटी स्नेक डोज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखी जावे। साथ ही आमजन को भी इस संबंध में जागरूक किया जावे, ताकि स्नेक बाइटिंग के मामले में तुरंत अस्पताल पहुंचकर उपचार लिया जावे।
उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पतालों में साफ सफाई रहे। साथ ही चिकित्सालयों में भर्ती रोगियों से मिलने के लिए आने वाले परिजनों के लिए समय सारणी बनाकर चिकित्सालय के बाहर चस्पा किया जावे। उन्होंने आगामी 30 जून को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान के संबंध में निर्देश दिए कि इसके लिए सभी तैयारियां रखी जावे, कोई बच्चा इसकी खुराक से वंचित नहीं रहे। सभी चिकित्सा संस्थानों द्वारा पुरुष नसबंदी के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विशेष प्रयास किए जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव की प्रगति को बढ़ाया जावे।