कोटा. जिले के कनवास कस्बे में मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्य स्थल पर दो युवकों द्वारा कार्य बंद करने को लेकर मजदूरों एवं नरेगा मेंटो से अभद्रता करते हुए गाली गलोच की। इस पर सभी मजदूरों ने कार्य बंद कर दिया तथा सरपंच को गाली गलोच करने हेतु दूरभाष पर अवगत कराया। इस पर सरपंच ने मजदूरों से कार्य नही करने तथा पंचायत मुख्यालय आने की बात कही। मजदूर मुख्यालय पहुंचते उससे पहले एक युवक ने पंचायत मुख्यालय के बाहर आकर कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार मेघवाल से भी अभद्रता कर भाग गया। कुछ देर बाद सभी मजदूर पंचायत मुख्यालय आकर धरना देकर बैठ गए तथा दोनो युवकों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु मांग की गई।सरपंच रीना खटीक ने बताया कि ग्राम पंचायत कनवास में चल रहे मनरेगा कार्य में ग्रेवल सड़क मय पाइप पुलिया निर्माण कार्य सामरिया रोड धक्का से रफीक भाई के खेत तक कार्य चल रहा है। जो प्रगतिरत है जिसका सीमा ज्ञान पटवारी द्वारा किया जा चुका है। ग्रेवल रोड पर मिट्टी डालने के लिए दोनो तरफ के खेतो से मिट्टी उठाई जा रही है जहां पर आए दिन मेंट व मजदूरों से दो युवक कार्य स्थल पहुंचकर गाली गलोच करते आ रहे है। युवक कार्य स्थल पहुंचकर कार्य कर रहे सभी सैकडो मजदूरों से गाली गलोच करने लग गए जिससे सभी मजदूर दहशत में होने पर मजदूरों ने कार्य बंद कर पंचायत मुख्यालय पहुंचे। कुछ समय बाद नरेगा मजदूर ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचे तथा धरना प्रदर्शन करने लगे। सरपंच खटीक के पंचायत मुख्यालय पहुंचने पर सभी मजदूरों मेटो ने गाली गलोच करने वाले युवकों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। इस पर सरपंच खटीक द्वारा पुलिस प्रशासन बुलाकर दोनो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस पर एएसआई पथराम विश्नोई मय जाप्ता के साथ पंचायत मुख्यालय पहुंचे तथा तुरंत कार्यवाही करते हुए दोनो युवकों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया।