पूर्व में फरियादी के साथी नितिन शर्मा ग्राम विकास अधिकारी पर जयपुर से एक लडकी को भगा लाने के मामले मे नितिन शर्मा ई-मित्र संचालक देवराज एवं फरियादी हरिसिंह के विरूद्व जयपुर के शिप्रा-पथ थाने मे अपहरण व बलात्कार का प्रकरण दर्ज है। उक्त प्रकरण की पीडिता के परिजनों का 10 जून को हिण्डोली आने का प्रोग्राम था, जिस पर तीनों साथियों ने मिलकर पीडिता के परिजनों को फंसाने के लिए साजिश रची थी। इस पूरे मामले में राजनीतिक दबाव एवं पद के दुरुपयोग का भी मामला सामने आया है ग्राम विकास अधिकारी नितिन शर्मा द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बना रखा है जिसको लेकर तत्कालीन सीईओ ने इसे एपीओ भी किया था पूरे मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। क्षेत्रीय भाजपा पदाधिकारी को नितिन शर्मा द्वारा पद पर रहते हुए किए गए कार्यों की जांच करानी चाहिए जिसमें गबन व फर्जीवाड़ा निकलने की संभावना है