Delhi Flood Alert: गर्मी से राहत की बात तो छोड़िए दिल्ली में Monsoon ने अब मनमानी शुरू कर दी है. लगातार 3 दिन से हो रही बारिश आफत बन चुकी है. मगर बारिश का 41 सालों का record टूटने के बाद दिल्ली वाले अब एक नई अनहोनी की आशंका से सहमे है. हरियाणा में यमुना नदी सीमाएं लांघ चुकी है. इसलिए वहां के हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इसी के चलते दिल्ली में भी बाढ़ का खतरा है. दिल्ली में यमुना नदी का डेंजर लेवल 205 मीटर पर है. अफसरों ने आशंका जताई थी कि हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में मंगलवार दोपहर तक यमुना का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचेगा. मगर सोमवार शाम पांच बजे ही पानी डेंजर लेवल के ऊपर 205.40 मीटर तक पहुंच गया