भारत के साथ-साथ आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योगा डे की शुरुआत 2014 से हुई। योग दिवस के मौके पर सरकार के सभी मंत्री और अधिकारी अलग-अलग जगहों पर योग करते हुए नजर आने वाले हैं। इस साल दुनियाभर में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 21 जून को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में योग दिवस मना रहे हैं। बता दें कि वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार यहां पहुंचे हैं। पीएम दिन में श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (SKICC) में युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलावकार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं। इस साल योग दिवस की थीम ‘Yoga For Self and Society’ (स्वयं और समाज के लिए योग) है, जो स्वंय और समुदाय के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर जोर देता है। अधिकारियों ने बताया कि आज डल झील के किनारे योग करने के लिए 7,000 से अधिक लोग उनके साथ शामिल हो रहे हैं। आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ITBP के जवानों ने उत्तरी सिक्किम के मुगुथांग सब सेक्टर में 15,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर योग किया। साथ ही ITBP के जवान लेह के कारजोक गांव में और पैंगोंग त्सो झील के किनारे योग करते हुए नजर आए।