चीन और फिलिपींस हथियारबंद संघर्ष के करीब पहुंच रहे हैं. अगर साउथ चाइना सी यानी दक्षिणी चीन सागर में इन दोनों देशों में जंग छिड़ती है, तो ये विशालकाय युद्ध या फिर तीसरे विश्व युद्ध की शक्ल ले सकता है. क्योंकि फिलिपींस के समर्थन में अमेरिका रहता है. चीन का उग्र रूप फिलिपींस के साथ-साथ अमेरिका को भी आमने-सामने खड़ा कर देगा.
फिलिपींस के डिफेंस सेक्रेटरी जिलबर्टो टियोडोरो ने कहा कि चीन खतरनाक और लापरवाह व्यवहार कर रहा है. हमारी सेनाएं इसका विरोध करती आईं हैं. करती रहेंगी. चीन की वजह से इस इलाके में शांति भंग हो रही है. जबकि, चीन का आरोप है कि फिलिपींस की रीसप्लाई पोत चीन के जहाज के करीब जा रही थी.