फरियादी सतपाल सिंह निवासी बनौली ने सिमरिया थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि में अपनी मोटर बाइक से बनौली से सिमरिया जा रहा था तभी सिमरिया हटा रोड पेट्रोल पंप के पास मोटरबाइक क्रमांक एमपी 35 ZA 0199 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर मेरी मोटर बाइक को टक्कर मार दी
जिससे मैं घायल हो गया और मेरे शरीर के कई अंगों में चोट आई घायल फरियादी की रिपोर्ट पर सिमरिया पुलिस ने आरोपी चालक पर मामला दर्ज किया और घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया