जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) एवं ज़िला सलाहकार समिति (डीसीसी) की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने बैंकर्स द्वारा बूंदी जिले की शाखाओं द्वारा 110 प्रतिषत सीडी रेटियो रखने तथा अग्रणी बैंक कार्यालय की महत्वाकांक्षी वार्षिक साख योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत उपलब्धि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष मार्च त्रैमास तक 104 प्रतिषत प्राप्त करने पर बधाई दी है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बैठक में जिला कलक्टर ने सरकारी योजनाओं के ऋण आवेदन बैंक द्वारा लंबित ना रखने व एनआरएलएम के अंतर्गत एसएचजी खातों के लिंकेज पर ध्यान देकर महिलाओं का सहयोग करने के निर्देष दिए। उन्होने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदनों का तुरंत निस्तारण होने चाहिए जिससे आम वर्ग को फायदा होगा और रोजगार बढ़ेगा।
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी द्वारा कुछ बैंक द्वारा आरबीआई के दिशानिर्देशनुसार सीडी रेटियो 60 प्रतिषत रखने के निर्देष दिए और बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा ,नाबार्ड तथा आरबीआई के सहयोग द्वारा आरोह फ़ाउंडेशन, तालेडा खोला गया है जिसका मकसद आम आदमी को वित्तीय साक्षर बनाना है, अग्रणी जिला प्रबन्धक ने बताया कि वार्षिक साख योजना 2023-24 के अंतर्गत अधिकतर बैंक द्वारा दिये गए लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया।
बैठक में नाबार्ड के महाप्रबंधक राजकुमार ने सावधि ऋण ज्यादा देने व लंबित ऋण पत्रवालियों को शीघ्र निस्तारण करने की बात कही। बैठक में बड़ौदा आर-सेटी बून्दी के निदेषक योगेश मीणा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने वास्ते प्रशिक्षण प्राप्त युवक युवतियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराया जाना है।