Apple WWDC 2024 से पहले ऐपल के CEO Tim Cook ने कुछ स्टूडेंट्स से मुलाकात की है. उन्होंने Apple Park क्यूपर्टिनो में उन तमाम स्टूडेंट्स से मुलाकात की, जिन्होंने Swift स्टूडेंट चैलेंज जीता था. इसका एक वीडियो भी टिक कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है.
इस वीडियो में अक्षय श्रीवास्तव भी हैं, जिनसे टिम कुक मिले हैं. अक्षय श्रीवास्तव ने Swift स्टूडेंट्स चैलेंज को इस साल अपनी कोडिंग स्किल के बदौलत जीता था. 22 साल के अक्षय वाराणसी के रहने वाले हैं और वो बिट्स पिलानी केके बिरला कॉलेज गोवा में पढ़ाई करते हैं.