बूंदी। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला बूंदी के द्वारा शिक्षक मनीष मीणा की चाकू से गोदकर हत्या होने पर उसके हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया, जिसमें प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री योगेश शर्मा भी उपस्थित रहे।
जिला मंत्री राकेश शर्मा ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोंधिया की झोपड़िया में कार्यरत शिक्षक मनीष मीणा की हत्या सारे आम कर दी गई थी। इस घटना से पूरे शिक्षक समाज में आक्रोश ला दिया है। भरे बाजार अपराधियों द्वारा इस प्रकार के कृत्य से समाज में भय का माहौल व्याप्त होने की संभावना है। अतः हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार कर एवम् घटना की निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। इस अवसर पर प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री योगेश कुमार शर्मा, संभाग संयुक्त मंत्री महेश शर्मा, संभाग मीडिया प्रभारी सुरेश बैरागी, जिला संगठन मंत्री रामराज बराला, शारीरिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शिवराज खींची, जिला प्राथमिक सचिव पुष्पेंद्र सिंह, माध्यमिक सचिव अभिषेक गौतम, प्राध्यापक प्रतिनिधि महावीर चैधरी, हनुमान उपाध्याय, रामेश्वर दुबे, मुकेश शर्मा, पृथ्वी सिंह राजावत, सुरेश चैधरी, बुद्धिप्रकाश शर्मा, आशुतोष दाधीच, अजय जैन, आदि उपस्थित रहे।