रोम। इटली के लैटिना में काम करने वाले एक भारतीय मजदूर की बुधवार को सड़क पर हुई दुर्घटना मौत हो गई। हादसे में उसका हाथ भी कट गया।

इस घटना पर श्रम मंत्री मरीना काल्डेरोन ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह एक बर्बरतापूर्ण कृत्य है।

कटे हाथ के साथ छोड़ा सड़क किनारे 

समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि सतनाम सिंह सोमवार को लैटिना में एक खेत पर काम करते समय घायल हो गया था, जो रोम के दक्षिण में एक ग्रामीण क्षेत्र है, जहाँ हजारों भारतीय प्रवासी मजदूर रहते हैं।

श्रम मंत्री मरीना काल्डेरोन ने संसद को बताया कि लैटिना के ग्रामीण क्षेत्र में एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हुए भारतीय कृषि मजदूर की मौत हो गई है।

इटली स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है तथा परिवार तक पहुंचने और उन्हें वाणिज्य दूतावास से सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है।

फ्लाई सीजीआईएल ट्रेड यूनियन ने कहा कि सतनाम सिंह का हाथ उस समय कटा जब वह खेत पर काम कर रहा था। मदद देने के बजाय उसे उसके घर के पास सड़क पर छोड़ दिया गया।

बता दें कि लैटिना रोम के दक्षिण में एक ग्रामीण क्षेत्र है जहाँ हजारों भारतीय प्रवासी मजदूर रहते हैं।

भारतीय दूतावास कर रहा परिवार से संपर्क

भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक बयान में कहा, दूतावास को इटली के लैटिना में एक भारतीय नागरिक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की जानकारी मिली है। हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। परिवार से संपर्क करने और कांसुलर सहायता प्रदान करने के प्रयास जारी हैं।

फ्लाई सीजीआईएल ट्रेड यूनियन समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि अपने नियोक्ता से मदद पाने के बजाय, सतनाम सिंह को उसके घर के पास कूड़े के एक थैले की तरह फेंक दिया गया। मरीना कैल्डेरोन ने कहा कि अधिकारी जांच कर रहे हैं और उम्मीद है कि जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी।