मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं। एमपी में 29 लोकसभा सीट पर जीत के बाद सीएम दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिल रहे हैं। गुरुवार को उनकी मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से हुई। इसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हैं। दोनों से मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बात हुई है। इसमें एमपी में चल रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई है। वहीं, उनके लौटने के बाद प्रदेश में प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव की चर्चा है।