जिला कलक्टर ने किया लाखेरी एवं इन्द्रगढ़ क्षेत्र का दौरा
बूंदी | जिला कलक्टर अक्षय गोदारा बुधवार को लाखेरी एवं इन्द्रगढ़ क्षेत्र के निरीक्षण दौरे पर रहे। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने बड़ाखेड़ा गांव में चारागाह भूमि पर किए गए पौधारोपण का अवलोकन किया ।
जिला कलक्टर ने मनरेगा के माध्यम से किए पौधारोपण कार्य कि प्रशंसा करते हुए निर्देश दिए कि मानसून के दौरान चारागाह भूमि पर पौधारोपण की संख्या बढ़ाई जावे। उन्होंने सिंचाई विभाग के निर्माणाधीन एनिकट का भी निरीक्षण किया।
इसके बाद जिला कलक्टर ने इन्द्रगढ़ नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आवासीय पट्टे, अग्निशमन वाहन, अतिक्रमण, फायर एनओसी, वृक्षारोपण, मनरेगा कार्य, नालों की बेहतर साफ सफाई करने के साथ ही बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या सहित भुगतान के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न कार्यों कि समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीमाज्ञान, भूमि स्थानांतरण, भूमि रूपांतरण, मुआवजे संबंधित प्रकरण सहित विभिन्न लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए |
अन्नपूर्णा रसोई का किया जिला कलक्टर ने निरीक्षण
जिला कलक्टर ने इन्द्रगढ़ एवं लाखेरी में संचालित अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता जांची। उन्होंने निर्देश दिए कि अन्नपूर्णा रसोई में आने वाले सभी लाभार्थियों का आवश्यक रूप से रजिस्ट्रेशन किया जावे साथ ही रसोई में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जावे | इस दौरान उपखंड अधिकारी लाखेरी कैलाश चंद गुर्जर, तहसीलदार इन्द्रगढ़ रामराय मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे |