फाउंडेशन की अध्यक्ष ने बताया की वर्षों से चली आ रही है परंपरा के निर्वहन की श्रृंखला में 7 अगस्त बुधवार को रानी रोहिणी कुमारी राजपूत महिला फाऊंडेशन ने ईश्वरी निवास में फाउंडेशन की महिलाओं द्वारा तीज महोत्सव परंपरागत रूप से एवं हर्षो उल्लास से मनाया इस मौके पर तीज माता की विधि विधान से सभी महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना की गई उनकी आरती उतारी तथा अपने पतियों के लिए दीर्घायु होने की कामना की महिलाओं ने तीज माता के भजन गाकर नृत्य किए एवं तीज माता से जुड़ी हुई कहानी सुनी गई और आरती उतारी महोत्सव देर रात तक चला महिलाओं ने आपस में तीज महोत्सव की बधाइयां एवं शुभकामनाएं देकर एक दूसरे के लिए मंगल कामनाएं भी दी फाउंडेशन द्वारा सभी महिलाओं को सुहाग पोटली भेंट की गई ।
रानी रोहिणी कुमारी राजपूत महिला फाऊंडेशन द्वारा तीज महोत्सव ईश्वरी निवास में परंपरागत रूप से एवं हर्षोल्लास से मनाया
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_8d9d2029d48c16ce00c7425abc0630b6.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)