विकसित राजस्थान-2047 दस्तावेज तैयार करने के लिए बून्दी जिले के पर्यटन उद्योग से संबंधित हितधारकों की बैठक बुधवार को पर्यटक स्वागत केन्द्र मंे आयोजित हुई। इसमें हितधारकोें से पर्यटन विकास के सुझाव लिए गए। 

          बैठक में सहायक पर्यटक अधिकारी प्रेमशंकर सैनी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने में विकसित राजस्थान डॉक्यूमेटं-2047 की अहम भूमिका होगी। उन्होंने बताया कि बून्दी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोई भी पर्यटन क्षेत्र के हितधारक 24 जून तक पर्यटन कार्यालय अपने सुझाव दे सकते है।  

          बैठक में पर्यटन से जुड़े हितधारकों ने विकसित राजस्थान-2047 के तहत बून्दी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक स्थलों को विकसित करने, शहर की सफाई व्यवस्था, झीलां की सफाई, रामगढ़ टाईगर रिर्जव के कौर एरिया में सफारी शुरू करने, पुराने शहर का विकास, बून्दी बाईपास का सौंदर्यकरण, पुराने शहर के लिए बॉय-लॉज बनाने, साईनेजेज लगाने, तलवास एवं अजीतगढ़ किले पर पर्यटन विकास कार्य करवाने,एवं बून्दी में यू.आई.टी. के गठन के सुझाव दिए।