ओप्पो ने अपने ग्राहकों के लिए Reno12 5G Series ग्लोबली लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के फोन पहले चीन में लॉन्च हुए थे। यूरोपियन मॉडल चीन मॉडल से अलग हैं। सीरीज में दो फोन Reno12 और Reno12 Pro को लॉन्च किया गया है। दोनों फोन 50MP प्राइमरी कैमरा से लैस हैं। हालांकि Reno12 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है वहीं Reno12 Pro 50MP फ्रंट कैमरा से लैस है।
ओप्पो ने अपने ग्राहकों के लिए OPPO Reno12 5G Series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने Reno12 और Reno12 Pro को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है।
कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर इन दोनों ही फोन को लिस्ट कर दिया गया है। मालूम हो कि इससे पहले OPPO Reno12 5G Series को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया था।