राजधानी जयपुर में स्कूल, कॉलेज और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। राजधानी जयपुर लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। लेकिन, आए दिन ब्लास्ट की धमकियां मिलने के बाद भी अब तक पुलिस को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर बम की धमकियां देने वाला मास्टमाइंड कौन है? क्या ये कोई आतंकी साजिश है या फिर सिरफिरों की करतूत है। आखिर कौन है जो जयपुर में दहशत फैलाने की साजिश रचने में लगा हुआ है। पुलिस भी धमकी देने वालों की तलाश हैं। लेकिन, अब तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। जयपुर के एसएसजी पारीक कॉलेज के बाद बुधवार को पारीक स्कूल को धमकी भरा ई-मेल मिला है। जिसमें अज्ञात ने लिखा कि स्कूल में बम छिपा दिए गए हैं, तुम सब मारे जाओगे। सभी बम अलग-अलग समय में फटेंगे। साथ ही मेल में फिलिस्तीन को आजाद कराने की बात कही गई है। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी, एटीएस और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्कूल परिसर को खाली करवाया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन, अभी ​तक कहीं कोई बम नहीं मिला है। इससे पहले मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट और दो कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस के मुताबिक रात दो बजकर 37 मिनट पर एसएसजी पारीक कॉलेज और विद्याधर नगर स्थित बियानी कॉलेज को भेजी गई ई-मेल में लिखा था कि आपके कॉलेज के अंदर बैग में बम रखा हुआ है। सुबह बम फटेगा और एक व्यक्ति बंदूक लेकर आएगा जो सब को गोली मार देगा। हमारे ग्रुप का नाम केएनआरहै। हमारे ग्रुप ने ही दिल्ली के स्कूल में एक मई को हमला करवाया था। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। तीनों स्थानों पर पुलिस, एटीएस व बम स्क्वायड टीम पहुंची और कॉलेज परिसर और एयरपोर्ट का चप्पा-चप्पा छान मारा था। सर्च करने के बाद जब कुछ नहीं मिला तो सभी ने राहत की सांस ली थी। बता दें कि 13 मई को जयपुर के 68 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी थी। आनन-फानन में सारे स्कूलों को खाली करवाया गया था। दिनभर सभी स्कूलों में सर्च अभियान चलाया गया था।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं