भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित सबको बीमा अभियान अन्तर्गत राज्य बीमा योजना की क्रियान्वित, सघन पर्यवेक्षण एवं समन्वय के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को डीओआईटी वी.सी. कक्ष में जिला स्तरीय बीमा समिति की प्रथम बैठक जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

           बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले के अग्रणी बैंक एवं अन्य संबंधित विभागों को अनिवार्य रूप से सबको बीमा अभियान 2047 से जोड़े जाने तथा बीमा से वंचित आमजनों का डाटा विभिन्न विभागों से लिया जाकर बीमा कंपनियों द्वारा ग्रामीण, ब्लाॅक एवं जिला स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाकर बीमा के बारे में आमजनों को जागरूकता एवं बीमा करवाने के लिए प्रेरित किये जाने के निर्देश दिए। इसके लिए सरपंचों, शैक्षणिक संस्थाओं, राजीविका, बैंकों, सहकारी समितियों, आंगनबाड़ी, जनप्रतिनिधियों एवं एनजीओं से सहयोग लिये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

     बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बीमा की प्रक्रिया को सुलभ बनाये जाने हेतु कागजी कार्यवाही को कम करने एवं कम दरों पर बीमा पैकेज उपलब्ध करवायें जाने तथा क्लेम की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए बीमा कंपनीयों को निर्देशित किया।

   बैठक में बजाज एलायंस कंपनी प्रतिनिधि

सारिका कुश्वाहा एवं प्रतिनिधि युनाइटेड इंडिया कंपनी विनोद कुमार मीणा द्वारा सबको बीमा अभियान 2047 को प्रजेन्टेशन द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया। उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत कार्मिको, श्रमिको एवं आमजन को मिलने वाली बीमा योजनाओं के साथ ही फसल बीमा एवं मोटर वाहन बीमा शत प्रतिशत करवाने के संबंध में चर्चा की गई।

           सदस्य सचिव सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग गोपाल सिंह मीणा ने जिला कलक्टर एवं अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) तथा बैठक में सम्मिलित सदस्यगणों का स्वागत किया।  

 सहायक निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ने सबको बीमा अभियान 2047 के उद्देश्य के तहत राज्य स्तरीय बीमा समिति से प्राप्त होने वाले दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाकर जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को बीमा से जोड़ने के प्रयास करने के लिए कहा गया।

 बैठक में सम्मिलित अन्य अधिकारीगणों ने सबको बीमा अभियान 2047 के उद्देश्य की पूर्ति के लिए संबंधित विभागों की भूमिका के लिए अपने-अपने विचार साझा किये।

अंत में सहायक निदेशक एवं सदस्य सविच, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया गया।

बैठक में अधीक्षण अभियंता (नरेगा) प्रतिनिधि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रदीप गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओपी सामर, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार महेश कुमार शर्मा, कोषाधिकारी अंजनी कुमार शर्मा, सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग (सदस्य सचिव) गोपाल सिंह मीणा, प्रतिनिधि श्रम विभाग महेन्द्र कुमार वर्मा, शाखा प्रबन्धक, युनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड विनोद कुमार मीणा, प्रभारी बजाज एलांयस इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड़ सारिका कुश्वाहा मौजूद रहे।