नथिंग के सब-ब्रांड CMF ने आधिकारिक तौर पर अपने CMF Phone 1 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है। इस फोन को अगले महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसके कुछ स्पेक्स की जानकारी लॉन्च से पहले सामने आ चुकी है। लॉन्च इवेंट में CMF Buds Pro 2 TWS ईयरबड्स और CMF Watch Pro 2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च होगी।

 नथिंग के सब-ब्रांड CMF ने आधिकारिक तौर पर अपने CMF Phone 1 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है। इस फोन को अगले महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के साथ कंपनी ईयरबड्स पोर्टफोलियो का भी विस्तार करेगी। साथ में स्मार्टवॉच भी लॉन्च की जाएगी

लॉन्च डेट हुई कन्फर्म

नथिंग के ब्रांड CMF ने स्पष्ट किया है कि CMF Phone 1 को 8 जुलाई, 2024 को सुबह 10:00 बजे BST (2:30 PM IST) पर लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट में CMF Buds Pro 2 TWS ईयरबड्स और CMF Watch Pro 2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च होगी। नथिंग ने इस बारे में एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके पुष्टि की है।

संभावित स्पेसिफिकेशन

फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी SoC चिपसेट मिलने की उम्मीद है। चिपसेट को कई स्टोरेज वेरिएंट में जोड़ा जा सकता है।

इसमें 6.67 इंच 120Hz OLED डिस्प्ले मिलेगी, जो यूजर्स के विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर करने का काम करेगी।

इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलेगा। फोन एंड्रॉयड 14-आधारित नथिंगओएस 2.5 पर चलेगा।

इसमें 8GB LPDDR4x रैम, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 128GB या 256GB UFS 2.2 स्टोरेज और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी होगी।