भारत विकास परिषद द्वारा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और विवेक भारती शिक्षण समिति के सौजन्य से पहाड़िया रोड स्थित निजी स्कूल में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया गया। 

बीते बुधवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्रसिंह बरखेड़ी, तन्मय सोनी, अजीत चत्तर, मनोज अग्रवाल, निलेश मेहता, पप्पूसिंह राठौर, अनिल पावेचा, राधेश्याम पोरवाल, रेणुका भट्ट की उपस्थिति में प्रतिमा पर पुष्पवर्षा की गई।

जितेंद्रसिंह बरखेड़ी ने बताया साल 2023-24 के शपथ ग्रहण समारोह में शिवप्रतापसिंह चौहान (राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष) ने स्वामी विवेकानंदजी की प्रतिमा भाविप को देने की घोषणा की थी।

प्रतिमा का वजन 23 क्विंटल होकर 10 फीट लंबी है।

इसी उपलक्ष्य में 18 जून 2024 यानी आज मंगलवार को संतों के समागम के साथ ही प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी मधुसुदनानंद गिरी जी महराज श्री पंचायत निरंजन अखाड़ा अन्नपूर्णा धाम सेमलिया ने अपने व्याख्यान में राष्ट्र प्रेम और सनातन धर्म की अखंड ज्वाला की अलख जगाई।