50 प्रतिशत आरक्षण महिला सशक्तिकरण की दिशा में साबित होगा महत्वपूर्ण कदम - महिमा शर्मा
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण लागू करने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार
बूंदी। राज्य सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू किए जाने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा राजस्थान की प्रदेश आईटी संयोजक महिमा शर्मा ने कहा कि भाजपा केवल वादे ही नहीं करती, बल्कि उन्हें पूरा करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ काम भी करती है। राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू किया जाना इसका जीता जागता उदाहरण है। महिमा शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार नारी सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण के इस निर्णय से प्रदेश की महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। प्रदेश आईटी संयोजक महिमा शर्मा ने कहा कि भाजपा की ओर से संकल्प पत्र में यह वादा किया गया था, जिसे सीएम भजन लाल शर्मा ने पूरा कर दिया है, इस निर्णय से राज्य में महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर होकर सशक्त बन सकेंगी। महिमा ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी भी लगातार प्रदेश में नारी शक्ति के सशक्तिकरण को लेकर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के बाद प्रदेश की महिलाओं में खासा उत्साह है। वहीं, प्रदेश की मातृशक्ति ने भी सीएम के इस फैसले पर आभार जताया है।