भारत में हर रोज बड़ी संख्‍या में सड़क हादसे होते हैं। जिसके बाद कार को ठीक करवाने के लिए लोग Insurance Claim लेते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि क्‍लेम अप्‍लाई करने के बाद कंपनी की ओर से उसे रिजेक्‍ट कर दिया जाता है। किन कारणों से इंश्‍योरेंस कंपनी की ओर से क्‍लेम नहीं दिया जाता। आइए जानते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

कई बार लोग कार को ठीक करवाने के लिए Insurance Claim लेते हैं। लेकिन कुछ कारणों से कंपनी की ओर से क्‍लेम पास नहीं किया जाता। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से किन कारणों से इंश्‍योरेंस क्‍लेम को रिजेक्‍ट किया जा सकता है।

पुरानी कार खरीदते समय रखें ध्‍यान

महंगी होती कारों के कारण ज्‍यादातर लोग पुरानी कार खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन पुरानी कार खरीदने के बाद कई बार इंश्‍योरेंस को ट्रांसफर करवाने में देर कर देते हैं। ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाता है तो इंश्‍योरेंस कंपनी की ओर से क्‍लेम को रिजेक्‍ट भी किया जा सकता है।

ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी

अगर किसी व्‍यक्ति के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है या फिर उसका लाइसेंस एक्‍सपायर हो गया हो और उससे कार चलाते समय हादसा हो जाता है। तो भी इंश्‍योरेंस कंपनी की ओर से क्‍लेम को रिजेक्‍ट किया जा सकता है।