Porsche Boxster Cayman लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी पोर्श अपने बॉक्सस्टर और केमैन का निर्माण अगले साल 2025 से बंद करने जा रही है। इन दोनों कारों ने 1996 से ग्लोबर मार्केट में दबदबा बना रखा है. हालांकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आइए जानते हैं कि यह कार किन फीचर्स के साथ आती है।
लग्जरी कार निर्माता पोर्श अपने बॉक्सस्टर और केमैन को बनाने पर पूरी तरह से रोक लगा सकता है। बजाया जा रहा है कि कंपनी 2025 में अपने इन वाहनों के उत्पादन को बंद कर सकता है। फिलहाल अभी तक कंपनी की तरफ से इसपर आधिकारिक स्पष्टीकरण अभी जारी नहीं किया है।
इनके आ सकते हैं इलेक्ट्रिक वेरिएंट
अगर अफवाहों को देखे तो कंपनी इन ICE को बैटरी से चलने वाली गाड़ियों में तब्दील कर सकता है। वहीं, इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट 2025 के आखिरी या फिर 2026 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में आ सकती है। इनके बाजार में आने को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से जल्दी ही घोषणा की जा सकती है।
इनमें दी जा सकती है ये फीचर्स
जल्द आने वाली नई 718 बॉक्सस्टर और केमैन में कई बेहतर फीचर्स देखने को मिल सकती है। इसमें बेहतर ड्राइविंग रेंज, प्रभावशाली ड्राइविंग अनुभव प्रदान किया जा सकता है। इसके साथ ही यह एक समान हेडलाइट सेटअप और बेहतर इंटीरियर के साथ आ सकते हैं।