तलवास क्षेत्र के पर्यटन स्थल धुंधलेश्वर महादेव की सड़क का हो चौड़ाईकरण
अन्य स्थलों के विकास की मांग
बून्दी। बून्दी जिले में कश्मीर के नाम से जानने वाला गांव तलवास पर्यटन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थल है। वर्षाकाल में पहाड़ों का पानी झरनों के रूप में तथा पहाडों के मध्य से धुंधलेश्वर महादेव स्थल पर गिरता झरना हाडौती संभाग में ऐसा दृश्य कही भी नहीं है। इस स्थल पर जेतपुर से तलवास सड़क मार्ग से लगभग एक किलोमीटर कच्ची सडक से जाना होता है। इस ग्रेवल सडक पर एक वाहन ही चल सकता है। सडक की चौडाई कम होने तथा दोनो तरफ गहराई के साथ चिकनी मिट्टी के कारण साईड देना मुश्किल काम हो जाता है। वर्षा काल में परिवार सहित आस पास की जनता के अलावा कोटा, बून्दी, टॉक, सवाईमाधोपुर क्षेत्र के अलावा अजमेर, जयपुर तक के पर्यटक अपने निजी वाहनों से सपरिवार आते है। इस पर्यटन क्षेत्र की ज्यो ज्यो जानकारी फैल रही है। हर वर्ष पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वर्षाकाल में पक्की सड़क से धुंधलेश्वर महादेव स्थल तक सामान व बच्चों सहित पैदल पहुंचना कठिन हो जाता है। जंगल में वाहन को छोड़कर जाने से चिन्ता भी बनी रहती है।
धुंधलेश्वर महादेव स्थल से अजीतगढ़ किले पर जाने का वन विभाग द्वारा मार्ग बनाया गया है। इस रास्ते से अजीतगढ़ किले पर वन विभाग के वाहन पहुंच गये है। भविष्य में इस झ सड़क का उपयोग वन विभाग पर्यटकों को भ्रमण करवाने में लिया जावेगा। सड़क मार्ग से धुंधलेश्वर महादेव स्थल तक कच्ची ग्रेवल सडक का चौड़ाईकरण व रास्ते में पड़ने वाले नाले पर पुलिया निर्माण करवाऐ जाने हेतु पूर्व में भी तलवास विकास समिति के सचिव मूलचंद शर्मा तलवास द्वारा वन मंत्री सहित आरवीटीआर के उप वन संरक्षक बून्दी संजीव कुमार शर्मा को अवगत करवाया जा चुका हैं। एकबार फिर मूलचंद शर्मा ने वन मंत्री को पत्र भिजवाकर पक्की सड़क मार्ग से धुंधलेश्वर महादेव पर्यटन स्थल तक सड़क का चौडाईकरण व एक छोटी पुलिया निर्माण करवाऐ जाने का अनुरोध पत्र भिजवाया है।
वन विभाग द्वारा वर्षाकाल से पर्व तलवास के जंगलों से जुलीफ्लोरा हटवाने का कार्य व्यापक तौर पर किया गया है। जंगलो में पर्यटकों के भ्रमण हेतु चौडे चौडे रास्ते बना दिये गये है। रतन सागर झील के किनारे नर्सरी से अजीतगढ़ किले पर सडक बना कर वाहन पहुंचा दिये गये है। यह कठिन कार्य भी वन विभाग द्वारा भविष्य की मांग के अनुरूप सड़क निर्माण का कार्य करवा दिया गया है। इस निर्मित रास्ते से वन विभाग की गाडी द्वारा जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा व पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक को उप वन संरक्षक भ्रमण करवा चुके है। शर्मा ने जिला प्रशासन व वन विभाग से तलवास के पर्यटन स्थलों के विकास में आवश्यक ठोस कदम उठाऐ जाने की मांग की है। ताकि देश विदेश से पर्यटकों का जमावडा रहने से रोजगार के अवसर बढ़ेगे और नवयुवकों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।