उद्योग नगर पुलिस ने नाबालिग लडकियों के खरीद फरोख्त के मामले में वांछित चल रहे आरोपी त्रिलोकचन्द मालपानी (65) पुत्र मदन मोहन उर्फ मदन लाल निवासी छिपाबडोद बारां हाल प्रेमनगर अफोर्डेबल योजना थाना उद्योगनगर कोटा को गिरफ्तार किया गया है।

शहर एसपी डॉ. अमृता दुहन, ने बताया कि 15 मई 2024 को जर्ये ई मेल बाल कल्याण समिति कोटा द्वारा दाखिल नाबालिग बालिकाओं की काउसलिंग से प्राप्त शिकायत पर थाना उधोग नगर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। नाबालिग लडकियों के दुर्व्यापार के गंभीर प्रकरण मे वांछित चल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी व वृत्ताधिकारी वृत्त पंचम योगेश के निर्देशन में उद्योग नगर थानाधिकारी जितेन्द्र सिह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुल्जिम त्रिलोकचन्द मालपानी को गिरफ्तार किया गया।

अनुसंधान से सामने आया कि कोटा से बाहर बिहार एवं अन्य राज्यों से गरीब नाबालिक लडकियो को बीस-तीस हजार रुपये मे खरीदकर कोटा मे लाकर दो-ढाई लाख रुपये मे बेच देते है एवं कोटा व अन्य जिलों मे नाबालिग बालिकाओं की शादी कर देते है। पूर्व मे उक्त प्रकरण नाबालिग बालिकाओं का दुर्व्यापार मे गिरोह की मुलजिमा दिपीका, गीता सिंह, देवकी नन्दन व सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर बाद न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया जा चुका है।