नीट पेपर लीक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. यह सुनवाई धांधली की जांच की मांग को लेकर दाखिल हुई याचिका पर होगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी करके 8 जुलाई तक जवाब मांगा था. आज सुबह 11 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो जाएगी. हालांकि काउंसलिंग पर अभी रोक नहीं लगाई गई है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के पहले आज सुबह 10 बजे आम आदमी पार्टी के सभी सांसद, विधायक और पार्षद जंतर मंतर पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है कि कल आम आदमी पार्टी पूरे देश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. पेपर लीक मामले में बिहार में भी एक्शन में है. वहीं आज उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया है. आज सुबह 10 बजे सभी से पूछताछ की जाएगी इसके साथ ही उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया है. बता दें कि जिनको बुलाया गया है उनके रोल नंबर और उनके एडमिट कार्ड आरोपियों के पास मिले थे. वहीं बिहार पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक ने बताया कि पेपर लीक हुआ है और अभ्यर्थियों से 30 से 40 लख रुपए की रकम ली गई है. परीक्षा से ठीक एक दिन पहले क्वेश्चन पेपर रटाया गया, आंसर भी रटाए गए और वही सवाल 5 मई को पेपर में आए.

Sponsored

The Silver Spoon - Hotel & Restaurant Bundi (Raj)

AC Room, AC Restaurant, AC Meeting Area Facility Available