कोटा सीए ब्रांच की ओर से जलसा वीकेंड कार्यक्रम के तहत बूंदी रोड स्थित टर्फ ग्राउंड में खेली जा रही दो दिवसीय चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रीमियर लीग (सीएपीएल)-2024 का समारोहपूर्वक समापन हुआ। 

प्रोग्राम डायरेक्टर सीए आशीष व्यास, सीए विष्णु गर्ग एवं सीए सौरभ जैन ने बताया कि जलसा वीकेंड कार्यक्रम के तहत सीएपीएल बॉक्स टूर्नामेंट-2024 प्रतियोगिता में एबीएम रॉयल्स, बारां रॉयल, बीवीसी इलाइट टाइटंस, के-क्लेन, पावर हिटर्स, एस के वारियर्स, दी बूंदी दरबार एवं विजय नाइट्स की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 8-8 ओवर के कुल 8 मैच खेले गए। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दी बूंदी दरबार व एबीएम रॉयल्स की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें एबीएम रॉयल्स की टीम विजेता व बूंदी दरबार की टीम उप विजेता रही। फाइनल मुकाबले में सीए विकास गोस्वामी को मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार मिला, जिन्होंने 19 रन बनाने के साथ दो ओवरों में 12 रन देकर एक विकेट भी लिया। प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट का खिताब सीए साहिल हरचंदानी को मिला। 

कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रकाश चौधरी ने कहा कि खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है। खेल हमें जीवन में अनुशासन सीखाते है। प्रत्येक युवा को जीवन में एक खेल अवश्य खेलना चाहिए। प्रोफेशनल के साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है। इससे सीए सदस्यों में आपसी भाईचारा और मेल-मिलाप भी बढ़ता है। 

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को कोटा सीए ब्रांच की ओर से 6 जुलाई को आयोजित होने वाले समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक सीए विकास गोस्वामी, सीए अतिशय जैन, सीए शब्बीर हुसैन, सीए वैभव जैन, सीए आशीष जैन, सीए मुशव्वीर खान, सीए सचिन मंगल व सिकासा कमेटी के चेयरमैन सीए शशांक गर्ग समेत कोटा, बारां, झालावाड़ व बूंदी के 150 से अधिक सीए सदस्यों ने भाग लिया।