मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट की तैयारियां सोमवार से जोर पकड़ेंगी। मुख्यमंत्री शर्मा सुबह एनजीओ, सिविल सोसायटी व उपभोक्ता फोरम के प्रतिनिधियों से बजट पर संवाद करेंगे, वहीं दोपहर बाद किसान, पशुपालक, डेयरी संघों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद रखा गया है। मुख्यमंत्री शर्मा आने वाले चार दिन में विभिन्न समूहों के साथ बजट को लेकर मंथन करेंगे। इस दौरान इन समूहों के प्रतिनिधि बजट से अपनी अपेक्षाएं बताएंगे, वहीं मुख्यमंत्री भी इन वर्गों को अपने विजन से अवगत कराएंगे। सीएम ने पिछले दिनों भी कुछ वर्गों से बजट को लेकर संवाद किया, लेकिन उन बैठकों में उपमुख्यमंत्री (वित्त मंत्री) दिया कुमारी शामिल नहीं हो पाईं। सोमवार को होने वाली बैठक में वे भी मौजूद रहेंगी। बता दें कि राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई से शुरू होना है। इससे पहले दिसंबर 2023 को भजनलाल सरकार गठन के बाद डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने 8 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था। मालूम हो कि यह राजस्थान के 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र होने वाला है। यह सत्र पेपरलेस होगा। इसकी पहल स्पीकर वासुदेव देवनानी ने की, ऐसे में 3 जुलाई को होने वाला विधानसभा का सत्र डिजिटल व पेपर लेस होगा। 3 जुलाई को सभी सदस्यों को उनकी सीट पर एक-एक टैबलेट मिलेगा। सभी विधायकों को इसके लिए बकायदा ट्रेनिंग भी दी जाएगी।