हिण्डोली मे रविवार को मुंबई पुलिस की स्पेशल टीम ने फ़िल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ सोशल मिडिया पर धमकी का वीडियो अपलोड करने के मामले मे युवक को हिण्डोली से गिरफ्तार किया हिण्डोली सीआई पवन मीणा ने बताया की अल सुबह मुंबई पुलिस की टीम थाने पर पहुंची टीम ने बताया की हिण्डोली क्षेत्र के फजलपुरा निवासी युवक बनवारी लाल गुर्जर के खिलाफ मुंबई की क्राइम ब्रांच मे मुकदमा दर्ज है इसके बाद टीम ने पास ही स्थित देव छात्रावास मे पढ़ाई के लिए रह रहे युवक को पकड़ कर हिण्डोली थाने मे आमद दर्ज करवाने के बाद उसे अपने साथ मुंबई ले गई जहाँ उससे प्रकरण को लेकर पूछाताछ की जायेगी,आरोपी युवक के साथ रह रहे साथियो ने बताया की युवक मानसिक रूप से अवसाद मे था कोटा के डॉन देवा गुर्जर से प्रेरित था इसके चलते उसे सोशल मिडिया पर फेन फॉलोइग बढ़ाने का जूनून सवार था तभी देवा गुर्जर की हत्या की खबर ने उसके मन पर गहरा असर डाला और युवक लारेंस गेंग से प्रेरित हो गया वही युवकों ने बताया की बनवारी का किसी  तरह का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है वह यहां रहकर बीएसटीसी की तैयारी कर रहा था सुबह सादा कपड़ो मे तीन से चार जनो की टीम पहुंची और उसे अपने साथ ले गई