राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को किरोड़ी लाल मीणा का नाम लिए बिना प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा निशाना साधा. उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा को टैग करते हुए एक्स पर पूछा, 'प्रदेशभर में भारी बारिश एवं इससे संबंधित दुर्घटनाओं के कारण 25 से अधिक जानें जा चुकी हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी आपदा की स्थिति में राज्य के आपदा राहत मंत्री के बारे में जनता को यह नहीं पता कि वो पद पर हैं या उनका इस्तीफा स्वीकार हो गया है?' गहलोत ने आगे लिखा, 'मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, जिससे उचित मॉनिटरिंग एवं राहत बचाव कार्यों के लिए निर्देशन मिल सकें. विकट परिस्थितियों में ऐसी असमंजस की स्थिति राज्य की जनता के साथ छलावे जैसा है.' किरोड़ी लाल मीणा ने 6 जून को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. केंद्रीय नेतृत्च चाहता है कि मीणा अपने पद पर बने रहें, लेकिन किरोड़ी लाल इस्तीफा वापस लेने से साफ इनकार कर चुके हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने मंत्री पद छोड़ने का कारण बताते हुए कहा था, 'मैंने 40 साल सेवा की. मगर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने मेरी बात नहीं मानी. इसीलिए मैंने मंत्री पर को ठोकर मार दी.'प्रदेशभर में भारी बारिश एवं इससे संबंधित दुर्घटनाओं के कारण 25 से अधिक जानें जा चुकी हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी आपदा की स्थिति में राज्य के आपदा राहत मंत्री के बारे में जनता को यह नहीं पता कि वो पद पर हैं या उनका इस्तीफा स्वीकार हो गया है। कांग्रेस नेता का यह ट्वीट ऐसे समय पर आया है जब सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर गए हुए हैं. आज उनकी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात होने वाली है. कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान राज्य में होने वाले आगामी उपचुनावों की रणनीति पर चर्चा के साथ-साथ किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर भी बातचीत होगी

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं