नैनवां। उपखंड की रजलावता पंचायत मुख्यालय पर स्थित श्री श्री 1008 श्री सदासुखजी महाराज के प्रांगण में चल रहे सप्त दिवसीय श्रीराम नवकुण्डात्मक महायज्ञ की रविवार को पूर्णाहुति, विराट आरती, पुष्पांजलि, संत विदाई एवं महाप्रसादी वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। श्रीराम महायज्ञ 10 जून सोमवार को श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर बाल योगी लाल दास त्यागी के सानिध्य में शुभ कलशयात्रा, यज्ञ मंडप प्रवेश, यज्ञ मंडप रचना व ब्राह्मणवरण के साथ प्रारंभ हुआ था। जो 11 जून मंगलवार को सर्व देवी-देवता आह्ववान व अग्नि प्रवेश, 12 जून बुधवार को हवन प्रारंभ 13 जून गुरूवार को प्रतिदिन हवन के साथ 16 जून रविवार तक नवकुण्डों पर यज्ञाचार्य पं. जगदीश प्रसाद गौतम के नेतृत्व में विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी गई। श्रीराम नौ कुण्डों में प्रधान कुण्ड, योनि कुण्ड, चंद्रमा कुण्ड, भैरव कुण्ड, अष्टास्तु कुण्ड, पदम कुण्ड, सूर्य कुण्ड, षडास्पर कुण्ड, चतुरष्ट कुण्ड पर यजमानों द्वारा बोलियां लगाकर जोड़ों के साथ बैठकर आहुतियां दी गई। इसमें प्रधान कुण्ड की बोली पीडब्ल्यूडी एईएन मदनलाल नागर द्वारा 3,61,000 लगाई गई। जो अपनी अर्धांगिनी के साथ बैठकर रोजाना प्रधान कुण्ड में आहुतियां दी गई। श्रीराम सप्त दिवसीय नवकुण्डीय महायज्ञ का आयोजन श्री सदासुखजी जी महाराज की कृपा व स्थानीय ग्रामीणों एवं जन सहयोग से आयोजित हुआ। महायज्ञ की पुर्णाहुति में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी महाप्रसादी लेने एवं श्री सदासुखजी जी महाराज के दर्शन करने में शामिल हुए।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं