जनपद आजमगढ़ में,एक साथ तीन दोस्तों का एआरओ सांख्यिकी पद पर मिला सफलता।मालूम होकि जनपद आजमगढ़ में,अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी सामान्य चयन प्रतियोगात्मक परीक्षा-2024 में,जनपद आजमगढ़ के तीन दोस्तों ने एक साथ सहायक शोध अधिकारी (एआरओ सांख्यिकी) पद पर परचम लहराकर जनपद को गौरवान्वित किया है। लगातार इन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लगा हैं। जनपद के सगड़ी तहसील के कप्तानगंज बाजार निवासी किसान योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता के पुत्र जय प्रकाश गुप्ता बचपन से ही मेधावी थे। उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा कप्तानगंज इंटर कालेज व इंटरमीडिएट की परीक्षा शिब्ली इंटर कालेज से उत्तीर्ण किया। इसके बाद वे इलाहाबाद में, रहकर सिविल सेवा की तैयारी करने लगे और सहायक शोध अधिकारी पद पर उनका चयन हुआ। इसके अलावा जनपद के ही मार्टिनगंज तहसील के बेलऊ गांव निवासी स्व. सुशील यादव के पुत्र अजीत यादव ने अपने पिता के बाल्यावस्था में, ही देहांत के बाद कुछ करने की ठानी। और कठिन लगन परिश्रम के दम पर इनका चयन इसी पद पर हुआ। इन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा अमन चिल्ड्रेन इंटर कालेज, सिसवारा व 12वीं की पढ़ाई जनता इंटर कालेज ठेकवा से उत्तीर्ण किए। इन्होंने अपने परिश्रम का श्रेय अपनी माता श्रीमती मीना देवी, मामा रामगरीब व गुरूजनों को दिया है। और युवाओं को अथक मेहनत के दम पर सफलता हासिल करने की बात कही। जयप्रकाश व अजीत यादव के तीसरे दोस्त मुबारकपुर निवासी अविनाश जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल ने भी अपने परिश्रम के दम पर सहायक शोध अधिकारी (एआरओ सांख्यिकी) महानिदेशक परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश के पद पर परचम लहराया है। इनके पिता पेशे से सरकारी गल्ले की दुकान चलाकर अविनाश की शिक्षा-दीक्षा पूरी कराये और पिता के अरमानों को उन्होंने साकार कर दिया। इन्होंने 10वीं की पढ़ाई मुबारकपुर इंटर कालेज से व 12वीं शिब्ली इंटर कालेज से उर्त्तीण की है। शिब्ली नेशनल कालेज से एक साथ पढ़े लिखे तीन दोस्तों ने जिस तरह से अपने घर परिवार के अरमानों को पूरा किया। उससे अन्य युवाओं को भी प्ररेणा लेना चाहिए। तीनों दोस्तों ने कहाकि आज के दौर में, युवा मोबाइल आदि में, अपना बहुमूल्य समय गवां दे रहे है। जबकि मोबाइल को शिक्षा का हथियार बनाना चाहिए। बधाई देने वालों में, अमित यादव, रामगरीब, अभिषेक, सुनील यादव, मन्नू गुप्ता, गायत्री गुप्ता, शिप्रा जायसवाल, श्वेता गुप्ता, मनीषा यादव, शीला जायसवाल, सुशील जायसवाल, मनोज यादव, रितेश जायसवाल, राजेश गुप्ता आदि शामिल रहे।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं