जिले में वन क्षेत्रों के बाहर हरियाली बढ़ाने के वर्षा ऋतु के दौरान पौधे रोपे जाएंगे। इसके लिए वन विभाग ने 8 नर्सरियों में पर्याप्त संख्या में पौध तैयार की है। विभिन्न विभागों, आमजन व संस्थाओ के सहयोग से जिलेभर में पौधारोपण किया जाएगा। पौधारोपण के लिए की गई तैयारियों की शनिवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने समीक्षा बैठक लेकर सम्बद्ध अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

 जिला कलक्टर ने सीईओ को निर्देश दिए कि वन विभाग द्वारा तैयार पौध के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाने वाले पौधारोपण के लिए पौधों की उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक तैयारियां रखी जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि वन विभाग तय शुल्क तथा नियमानुसार पौध उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। सभी विभाग बेहतर तालमेल के साथ कार्य करते हुए पौधारोपण के निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करना सुनिश्चित करें।    

 उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग ऐसे विद्यालय जिनके चार दीवारी नहीं उन स्थानों पर पौधारोपण करवाए। इसके अलावा मनरेगा कार्य स्थलों पर वर्षा ऋतु से पहले पौधारोपण के लिए गढ्ढे तैयार रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्किट हाउस परिसर में भी पौधारोपण करवाया जाए। इसके लिए परिसर की सफाई करवा ली जावे। नगर परिषद के माध्यम से खेल संकुल में पौधारोपण करवाया जावे। 

 जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में वन विभाग के सहयोग से पौधे लगवाए जाएंगे। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी रखी जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर परिषद एवं नगरपालिकाओं को तय लक्ष्य के अनुरूप पौध उपलब्ध कराई जाए। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु के दौरान गोचर, ओरण व चारागाह में भी पौधारोपण किया जाएगा।