इस बार के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 में से 14 सीटें भाजपा के खाते में गई हैं. वहीं, कांग्रेस ने 10 साल बाद शानदार वापसी करते हुए 8 सीटों पर जीत हासिल की है. राजस्थान में भाजपा की सीटें कम होने के कारण को लेकर ज्योति मिर्धा ने कहा कि अगर कहीं कमी हुई है तो उसको सुधारने में बीजेपी सक्षम पार्टी है. हम अच्छे से उसका संज्ञान लेते हैं. अपनी भूल होती है, उसको मान कर सुधार करते हैं. इसके अलावा उन्होंने खींवसर से चुनाव लड़ने के सवाल पर भी जवाब दिया. भाजपा की ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल के बीजेपी नेताओ के संपर्क के सवाल पर कहा कि ये पुराने समय से घाल मेल की राजनीति करते आये हैं. पहले बीजेपी के साथ में चुनाव लड़े ओर फिर गहलोत के चरणों में जा पड़े और अभी भी ये कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह बीजेपी में आ कर किसी तरह का घाल मेल कर लें. इनकी दुकान का शटर डाउन होते दिखाई दे रहा है तो घबराहट सी रहती है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की ओर से उनको किसी तरह का समर्थन नहीं मिलेगा. आगे से पार्टी जिसको भी चुनाव लड़ाएगी, मजबूती से लड़ेंगे. हनुमान बेनीवाल कहते हैं कि वो अकेले चुनाव लड़ते हैं ओर पार्टी बनाई है तो मैं भी कहती हूँ कि अब की बार अकेले चुनाव लड़के दिखाए. घाल मेल करके दो पार्टियां मिलकर बैसाखियों के सहारे चुनाव लड़ने का काम बंद करो. इसके अलावा खींवसर से चुनाव लड़ने के सवाल पर ज्योति मिर्धा ने कहा कि अभी ऐसी कोई चर्चा नही है जो पार्टी का निर्देश होगा. उसके हिसाब से काम करेंगे. हम सभी मिलकर के बहुत मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और पक्की बात है कि खींवसर की सीट इस बार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जाएगी. बता दें कि आरएलपी के हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद खींवसर सीट खाली हो गई. बेनीवाल ने नागौर लोकसभा सीट पर इस बार जीत दर्ज की है.